
नटबीर चौराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास 33 केवी की केबल का ज्वाइंटिंग किट क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण से लाल डिग्गी पावर हाउस से जुड़े हुए मोहल्ले जैसे गणेशगंज लाल डीग्गी तीरमोहानी मुसफ्फरगंज एवं नारघाट आदि की सप्लाई रात्रि 12:30 बजे तक चालू होने की संभावना है