संभागीय परिवहन अधिकारी के0 डी0 सिंह गौर ने मण्डल व जनपदवासियों को होली पर्व पर शुभकामनायें व बधाइ दी है।बधाई सन्देश में कहा की केमिकल वाले रंगो से सावधान रहना चाहिए ऐसे रंग नुकसानदायक व पीड़ादायक भी साबित हो सकते है |गाड़ियों को निर्धारित सीमा गति में ही चलाये वैध कागजातों के साथ गाडीयो को नियमित रखे |हमेसा सड़क यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए |नशे की हालत में कभी भी ड्राइविंग न करने का भी सन्देश दिया है| अपने सन्देश में कहा कि होली का त्योहार भाईचारे व आपसी मेल मिलाप का त्योहार है सभी लोगो से त्योहार को शान्पिूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है।
केमिकल वाले रंगो से सावधान रहना चाहिए-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5