समाचारकैरेबियाई देशों के दौरे पर जाएंगी अनुप्रिया पटेल-MIRZAPUR

कैरेबियाई देशों के दौरे पर जाएंगी अनुप्रिया पटेल-MIRZAPUR

उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के कैरेबियाई देशों से मधुर संबंध बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल 10 दिवसीय दौरे पर डॉमिनिका और ग्रेनेड जाएंगी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार विदेश मंत्रालय के वृहद संपर्क योजना के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल इन देशों के प्रधानमंत्री एवं गवर्नर जनरल से मुलाकात करेंगी। साथ ही साथ अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगी और इन देशों से भारत के रिश्ते को और प्रगाढ़ करने को लेकर चर्चा करेंगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का विदेश दौरा 8 मई से 17 मई तक रहेगा। मंत्री सबसे पहले लंदन एंटीगुआ एवं बारबुडा होते हुए डॉमिनिका जाएंगी। वहां पर 11 मई और 12 मई को डॉमिनिका के प्रधानमंत्री गवर्नर जनरल विदेश मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगी ।इस दौरान भारत और डॉमिनिका के बीच विदेशी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण ,सस्ती दवाइयां जैसे विषयों पर भी चर्चा करेंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया डॉमिनिका में रह रहे अनिवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 12 और 13 मई को केरेबियाई देश ग्रेनेडा के दौरे पर रहेंगी। वहां पर भी ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री, गवर्नर जनरल, विदेश मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगी और दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।भविष्य में एक दूसरे को अधिक से अधिक कैसे सहयोग करें जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी एक साझा कार्यक्रम बनाने की कोशिश होगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं