समाचारकैसे एक लाख की सुविधा मिलेगा मानसरोवर यात्रा पर जानिए पूरा कहानी...

कैसे एक लाख की सुविधा मिलेगा मानसरोवर यात्रा पर जानिए पूरा कहानी -MIRZAPUR

प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य विभाग, उ0प्र0शासन के क्रम में जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले उ0प्र0के मूल निवासियों, जो वर्तमान में भी प्रदेश में निवास कर रहो हो, को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रू0-1,00,000/- (एक लाख) की धनराशि अनुदान स्वरूप दी जायेगी, जिसमें आवेदक द्वारा सक्षम स्तर से निर्गत निवास प्रमाण पत्र अथवा पासपोर्ट की प्रमाणित छायाप्रति अथवा आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । उन्होने बताया कि अनुदान भारत सरकार द्वारा यात्रा में सम्मिलित होने वाले यात्रियों के अतिरिक्त अपने व्यक्तिगत श्रोतों से तथा प्राइवेट ट्रेवेल ऐजन्सी के माध्यम से यात्रा पूर्ण करने वाले यात्रियों को देय होगा । उन्होने यह भी बताया कि अनुदान की धनराशि यात्रा के पूर्व प्रदान की जायेगी तथा यह जीवनकाल में किसी यात्री को एक बार ही अनुदान दिया जायेगा । उन्होने कहा कि अनुदान हेतु यात्रियों का चयन आधार कार्ड/जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र/पासपोर्ट की प्रमाणित छायाप्रति के अनुसार किया जायेगा। उन्होने यात्रियों को दी जाने वाली सहायता राशि की सम्पूर्ण धनराशि महानिदेशक पर्यटन के निर्वतन पर रखी जायेगी । धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा कर पात्र यात्रियों की सूची महा निदेशक पर्यटन को उपलब्ध करायी जायेगी, तत्पश्चात पात्र आवेदकों के नाम का पृथक-पृथक चेक महानिदेशक पर्यटन द्वारा धर्मार्थ कार्य विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चेकों का वितरण धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा किया जायेगा ।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी यात्री की मृत्यु होने की दशा में पत्नी/पति या आश्रितों के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर अनुदान की प्रतिपूर्ति हेतु विचारोपरान्त निर्णय लिया जायेगा। उन्होने कहा कि अनुदान प्राप्त करने वाले चयनित यात्री यात्रा पूर्ण करने के उपरान्त यात्रा सम्पूर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य विभाग के कार्यालय कक्ष संख्या-105 बापू भवन, उ0प्र0 सचिवालय में प्रस्तुत किया जायेगा । उन्होने कहा कि आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन का प्रारूप व कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति अपने पूर्ण विवरण के साथ यथा- यात्री का नामः- 2.पिता/पति का नामः- 3.व्यवसायः-4. निवास स्थान का पूर्ण पता (दूभाष क्रमांक हो तो)ः- 5.उत्तर प्रदेश में निवास करने का प्रमाण पत्रः- 6. कैलाश मानसरोवर की क्या प्रथम यात्रा है (हाॅ या नहीं)ः- 7.पहचान पत्र- तथा अपने आवेदन के नीेचे हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित कर सकते है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं