समाचारकैसे छुट्टी मनाया उपनिदेशक, कमांडेंट, राज अधिकारी, व अध्यक्ष ने-MIRZAPUR

कैसे छुट्टी मनाया उपनिदेशक, कमांडेंट, राज अधिकारी, व अध्यक्ष ने-MIRZAPUR

आज मिर्जापुर के छानबे विकासखंड के भैधपुर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने ग्राम सभा में उप निदेशक पंचायत वाराणसी व विंध्याचल मंडल के AK शाही कमांडेंट होमगार्ड मिर्जापुर मंडल के बृजेश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वर , सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश उपाध्याय की उपस्थिति में नमामि गंगे योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत समस्त गंगा के किनारे बसे ग्रामीणों को इस कार्यक्रम के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने का एक बेहतरीन माध्यम माना गया |कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड्स के द्वारा एक परेड कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जो क्षेत्र में आकर्षक का केंद्र रहा |कमांडेंट होमगार्ड बृजेश मिश्रा ने अपने संबोधन सभा में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरुक किया और बताया कि हमारी प्राचीन सभ्यता का इतिहास रहा है कि गंगा के किनारे बसने वाले गांव और शहर हमेशा से विकसित क्षेत्र में माना जाता रहा है और चुकी यह क्षेत्र सभ्य क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है इस वजह से हम सबका दायित्व बढ़ जाता है कि हम लोग अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें |खासतौर पर गंगा के किनारे अत्यधिक सतर्कता बरतें ताकि गंगा नदी की पवित्रता बरकरार रहे और इसको और स्वच्छ बनाने की केंद्र सरकार की मिशन को हम लोग साकार कर सके| प्रदेश सरकार की भी मनसा के मुताबिक हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि गंगा के आसपास गंदगी न फैलने दें |ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने भी सभा को सम्बोद्यित किया कहा की हमारा गाँव ODF हो चूका है लेकिन इस पावन योजना नमामी गंगे के मिशन को सफल करने का काम सिर्फ सरकार की नहीं हम सभी का दाइत्व भी है |पंचायत उपनिदेशक ने भी अपने हाथ में झाड़ू लेकर जब सभी अधिकारियों के साथ गाँव में निकल पड़े तो लोगो को सफाई की गंभीरता का अहसास हुआ और सफाई के महत्त्व को अपने लिए व आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यधिक उपयोगी माना |कार्यक्रम में जोपा प्रधान,रायपुरिया के प्रधान,के आलावा संजय, बबलू,लवकुश ,बबलू,गोलू,पत्तर,मोनू,ऋषब ादी लोगो की भी सरहानीय भूमिका देखने को मिली |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं