समाचारकोई भी ऐप डाउनलोड तब तक मत करिएगा जब तक उसकी विश्वसनीयता...

कोई भी ऐप डाउनलोड तब तक मत करिएगा जब तक उसकी विश्वसनीयता आप जांच न ले- मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*साइबर क्राइम सेल मीरजापुर पुलिस* *दिनांक 22.08.2020*
*जुलाई 2020 में साइबर क्राइम के अपराध से प्रभावित हुए निम्न लोगो को उनके एकाउण्ट में कुल 224567 रूपये (दो लाख चौबीस हजार पाँच सौ सङसठ रू0) साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा खाते मे वापस कराया गया है।*
1. शशिकांत श्रीवास्तव नि0 कमासिन थाना चील्ह मीरजापुर।
*वापस धनराशि (रू0) 69997*
2. संतोष कुमार लैब टेक्निसियन जिला चिकित्सालय मीरजापुर।
*वापस धनराशि (रू0) 60000*
3. मो0 रहमान नि0 कुरौठी सागर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
*वापस धनराशि (रू0) 50000*
4. हरेन्द्र कुमार नि0 नकहरा थाना को0 देहात मीरजापुर।
*वापस धनराशि (रू0) 29072*
5. अम्ब्रीस सिंह नि0 मड़िहान(विकास सिंह) मीरजापुर।
*वापस धनराशि (रू0) 5500*
6. राज कुमार दूबे नि0 मुजेहरा कला थाना चील्ह मीरजापुर।
*वापस धनराशि (रू0) 9998*
*साइबर क्राइम पुलिस टीम मीरजापुर*
1. *उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल मीरजापुर*
2. *आरक्षी गणेश प्रसाद गोंड साइबर क्राइम सेल मीरजापुर*
3. *आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल मीरजापुर*
*जनपद मीरजापुर, साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी का संपर्क नम्बर-9451082870*
*आम नागरिकों हेतु ये जानकारी रखना बहुत जरूरी है-*
अगर आपको बैंक या बैंक के कॉल सेंटर से जुड़े होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का कॉल आता है तो उस डिस्प्ले नंबर पर आंख बंद कर बिल्कुल भी भरोसा न करें, यह जान लें कि न ही रिजर्व बैंक से आपके बैंक से इस तरह के कोई कॉल कस्टमर्स को किए ही नहीं जाते हैं।
अगर बैंकिंग से जुड़ा आपको कोई कॉल आता है या कोई व्यक्ति आपसे कुछ करने या बताने को कहता है तो उस व्यक्ति पर भरोसा न करें, *ऐसा कुछ करने से पहले रुकें और सोचें,* आप सतर्क रहेंगे तो आप परेशान नहीं होंगे।
अगर कोई व्यक्ति आपको Quicksupport, Anydesk, VNC, Ultra VNC, Teamviewer, Ammyy, Seescreen, BeAnywhere, LogMein, RealVNC और Skyfexetc जैसे ऐप को इन्स्टॉल करने को कहे तो यह कतई न करें. यह सारे ऐप धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े हो सकते हैं। जो कि ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सऐप के माध्यम से लिंक के रूप में आप के मोबाइल पर भेजे जा सकते है।
अगर आपको ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सऐप से कोई अननोन लिंक मिलते हैं तो आप सावाधान रहें, कभी भी थर्ड पार्टी या अननोन सोर्स के एप्लीकेशन इन्स्टॉल नहीं करें, इससे आप धोखे में पड़ सकते हैं और अपना पैसा गंवा सकते हैं।
इस बात को गांठ बांध कर रख लें कि कभी भी आप अपना एटीएम पिन नंबर, ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड, CVV को मोबाइल फोन, ईमेल या किसी भी अन्य माध्यम से किसी को न बताये न दिखाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं