कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अदलहाट-मीरजापुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के निझरी निवासी कोटेदार शिशुन के खिलाफ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामश्रि’गार बर्मा ने तहरीर देकर मुकदमा प’जीकृत कराया है। आरोप लगाया है कि ग्रामीणो’ की शिकायत पर जाँच करने गया तो कोटेदार के द्वारा रेट सूची बोर्ड नही’ टाँगा गया था और 15.कुन्तल खाद्यान्न भी ग्रामीणो’ को नही’ बितरित किया गया था। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामश्रि’गार बर्मा की तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ अदलहाट पुलिस ने अपराध स० 114/2017 धारा 3/ 7 EC एक्ट के तहत मुकदमा प’जीकृत करके तफ्तीश कर रही है।
कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5