समाचारकोणार्क होटल में खुला जनपद का पहला सीटिंग बार- मिर्जापुर

कोणार्क होटल में खुला जनपद का पहला सीटिंग बार- मिर्जापुर

मिर्जापुर में जनपद का पहला सीटिंग बार खुलने से पीने के शौकीन लोगों में हर्ष देखा जा रहा है । अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस बार के खुलने से मिर्जापुर शहर जनपद मिर्जापुर उन तमाम देसी व विदेशी मेहमानों का स्वागत पाश्चात्य सभ्यता के माध्यम से भी कर पाएगा। मदिरा बार में अब तमाम ऐसी सुविधाएं कोणार्क ग्रैंड होटल में मिलने लगी है जिससे मिर्जापुर शहर भी उन बड़े महानगरों की तुलना में इस मामले में समकक्ष हो चला है। एक ऐसे माहौल का लोग बेसब्री से प्रतीक्षारत थे जहां चार दोस्त बैठकर मस्ती का पल बिता सके। अब ऐसे लोगों के लिए जंगी रोड स्थित होटल कोणार्क ग्रैंड ने बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराया है।कोणार्क होटल ग्रैंड के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जनपद मिर्जापुर के तमाम लोगों की बहुत दिनों की मांग थी कि बड़े-बड़े महानगरों के पैटर्न पर अपने जनपद में भी इस तरीके की सुविधा होनी चाहिए जिसके मद्देनजर होटल कोणार्क ने यह सुविधा लोगों के लिए खोल दिया है। अनंत कुमार शाह ने बताया कि अब वह समय बीत गया जब लोग मिर्जापुर में बार मदिरा , अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त की कल्पना करते थे ।लोग कहानियां और किस्से सुनाते थे बड़े शहरों में जाकर वापस लौटने के बाद लोग मयखाने की व्याख्यान करते करते नहीं थकते थे ।लेकिन आज वह तमाम समस्त सुविधाओं के साथ और विशेष आकर्षण पैकेज के साथ जनपद मिर्जापुर के कोणार्क ग्रैंड होटल में यह तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है।जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने बताया कि प्रॉपर सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है जिसमें संपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोविड-19 के समस्त गाइडलाइन का ख्याल रखा गया है। बेहतरीन म्यूजिक विश्वस्तरीय गुणवत्ता की लाइटिंग और सर्व करने का अनोखा व बेहतरीन लाजवाब अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। टेबल बुकिंग के लिए भी मैनेजमेंट ने नंबर सार्वजनिक किया है 6388 905 952 पर लोग अपने सीट की बुकिंग भी करा सकते हैं। इंडियन और फॉरेन लिकर , कॉकटेल, फायर शॉट, फायर टावर ,विश्व के जाने-माने जगलर के पैटर्न पर उपलब्ध जगलर का अनोखा अंदाज को आने वाले लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। 12:00 से 9:00 रात तक यह सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराई गई है। होटल के द्वारा विशेष ऑफर रखा गया है जिसके तहत यह ऑफर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक ही चलेगा। जिसमें दो के साथ एक फ्री हिंदुस्तानी लिकर और यदि आप द्वारा आयातित या विदेशी तीन का आर्डर होता है तो साथ में एक फ्री की भी व्यवस्था होटल प्रबंधन के द्वारा की गई है।
हालांकि वैधानिक चेतावनी के रूप में शराब का सेवन हानिकारक भी बताया जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं