प्रेमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर व आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा कोतवाली देहात का किया गया औचक निरीक्षण
आज दिनांक-16-12-2017 को प्रेमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर व श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा कोतवाली देहात का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। उक्त किये गये आकस्मिक निरीक्षण में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस पेंशनर रजिस्टर, नामवार ग्रामवार रजिस्टर, कैशबुक, एन0सी0आर0 रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर व डिफाल्टर रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी, चिक खुराक, माल निस्तारण, गोपनीय पुस्तिका आदि अभिलेखों की भी जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान पुलिस ।महानिरीक्षक महोदय ने थाने के मालखाना, शस्त्रागार, लाकप, मेस, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार को भौतिक रूप से चेक किया गया। थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के भोजन व्यवस्था हेतु बनाये गये मेस की साफ-सफाई सही नहीं पाये जाने पर थाना प्रभारी को तत्काल मेस सफाई कराते हुये मेस में बराबर सफाई कराते रहने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा थाने साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा थाना परिसर में निरन्तर साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय ने कार्यालय में नियुक्त हे0मु0 एवं कां0मु0 को निर्देशित किया गया कि थाने से डियूटी में जाने वाले समस्त पुलिसकर्मियों की जी0डी0 में आमद-रवानगी करने के पश्चात सम्बन्धित पुलिसकर्मी से हस्ताक्षर भी बनवाया जाये और शासन/पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को बराबर अद्यावधिक कराते रहें तथा थानाक्षेत्र में होने वाली घटनाओं एवं की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में विवरण यथास्थान अंकित करायें। थाने के अभिलेखों को समय-समय पर चेक करने एवं पाये जाने वाली कमियों को दुरूस्त कराये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये व विवेचना के शिघ्र निस्तारण व वांछित अभियुक्तो व इनमिया के विरुद्ध करवाई, पिकेट गश्त की कार्यवाही में तेजी लाने जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक को0देहात को थाना परिसर में अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थानाक्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटना पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा वाहन चोरी, बलात्कार,चोरी, लूट, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ आदि की घटनाओं पर रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले रात्रि गश्त, पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक ड्यूटी आदि की भी समय-समय पर चेकिंग करते रहेंगे एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु शासन द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों में अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा थाने पर लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालय में नियुक्त कां0मु0 से अभिलेखों के सम्बन्ध में पूछताछ कर जानकारी की गयी।
कोतवाली देहात का किया निरीक्षण-प्रेमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5