समाचारकोरोना के दौरान मौत हो रहे लोगों के घर में अनाथ बच्चों...

कोरोना के दौरान मौत हो रहे लोगों के घर में अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए जिला प्रशासन ने बढ़ाया हाथ


मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,

कोविड -19 महामारी में आकस्मिक रूप से बहुत से लोगो की मृत्यु हो जा रही है , जिस कारण मृत हुए लोगो के आश्रित बच्चे निराश्रित हो जा रहे है तथा बहुत से मामलो में ऐसे बच्चो की देखभाल करने वाला कोई नही होता है , ऐसे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो की महिला कल्याण विभाग उ 0 प्र 0 द्वारा संज्ञान लेकर उन्हे उचित तरीके से पुर्नवासन एवं महिला कल्याण विभाग की लाभकारी योजना से लाभान्वित कराये जाने का प्रस्ताव है । अतः आप सभी जनमानस से अनुरोध है कि कोविड -19 महामारी के कारण निराश्रित हुए बच्चे , जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है तथा ऐसे बच्चो की देखभाल करने वाला कोई नही है । उनकी सूचना निम्न सारणी में अंकित किसी भी नम्बर पर उपलब्ध कराये ताकि यथोचित कार्यवाही की जा सके । ज 1. बप्पा रावल , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , मीरजापुर मोबाइल नम्बर- 9415823548 2. डॉ ० रमेश कुमार , बाल संरक्षण अधिकारी , मीरजापुर । मोबाइल नम्बर -9453222242 3. डॉ ० मंजू यादव , महिला कल्याण अधिकारी , मीरजापुर । मोबाइल नम्बर 9198244018 4. शैलेन्द्र प्रताप सिंह , जिला समन्वयक , चाइल्ड लाइन , मीरजापुर । मो ० नम्बर -9454484119

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं