समाचारकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण,...

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, मिर्जापुर

Virendra Gupta Mirzapur,
डाक्टरों की टीम ने बसाढी गांव के लोगो की जांच किया सेल्फ आइसौलेसन रहने की दिया सलाह

इमिलियाचट्टी

क्षेत्र के बसाढी गांव मे कोरोना का एक पाजिटिव केश मिलने से गांव की सुरक्षा एव सतर्कता बढ़ा दी गयी है सोमवार को चुनार से आयी चिकित्सको की टीम ने गांव मे घर घर जाकर लोगो के टैमप्रेचर शरीर का तापमान चेक किया औऱ सलाह दिया की सब लोग घरों मे ही रहे क्यो की सभी को सेल्फ आईसोलेशन की जरूरत है औऱ अगर किसी आवश्यक काम से घर के बाहर निकल रहे है तो मास्क पहन कर ही निकले ।
टीम ने गांव के एक एक घर जाकर लोगो का इलेक्ट्रिक टेंप्रेचर मशीन से शरीर का तापमान चेक किया की उनको बुखार ज हैं की नही ।
टीम मे संतोष कुमार वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चुनार , डॉक्टर आर एस राम एडिशनल सीएमओ,डॉक्टर विजय, डॉक्टर बालकिशन उपाध्यक्ष,डॉक्टर सर्वेश सिंह, डॉक्टर अंकित, डॉक्टर विपिन , एनम चंदा देबी, इंद्रावती देबी, आशा सावित्री देबी अहरौरा थाना के एसआई कांस्टेबल अख्तर खान व होमगार्ड की डियूटी रातो दिन गाँव मे चल रही है
बता दे की बसाढी गाव को चारो तरफ से लाक कर दिया गया है गाव मे बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया है ।

गांव को किया गया सेनेटराइज

ग्राम प्रधान की देख रेख मे स्वास्थ्य विभाग एव सफाई कर्मियो की टीम ने सोमवार को भी गांव को केमिकल से सेनेटराइज किया औऱ लोगो से अपील किया की सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं