समाचारकोरोना संक्रमितो के घर गाॅव जाकर किया दवा किट का वितरण -जिलाधिकारी

कोरोना संक्रमितो के घर गाॅव जाकर किया दवा किट का वितरण -जिलाधिकारी

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
नुआॅव, अर्जुनपुर पाठक एवं शिवपुर गाॅवो का किया स्वास्थ दौरा

सेनीटाइजेशन, कानटेक्ट टेस्टिंग एवं दवा किट पर रहा त्रिआयामी फोकस

स्वास्थ सुविधाओ की पहुॅच पर जनता का लिया फीडबैक

मीरजापुर, 13 मई 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज सिटी विकास खण्ड के नुआॅव एवं अर्जुनपुर पाठक गाॅव तथा छानबे विकास खण्ड के शिवपुर गाॅव का कोरोना संक्रमितो को दवा किट वितरण हेतु उनके घर गाॅव का दौरा किया। जिलाधिकारी सर्वप्रथम नुआॅव गाॅव के होम आइसोलेटेड ज्ञान चन्द्र तिवारी के घर जाकर उनके स्वास्थ का हाल चाल लिया तथा उनको सरकारी दवा किट प्रदान किया। उनके स्वास्थ के संदर्भ मे उनसे जाना कि आपके घर गाॅव में सेनीटाइजेशन, कोविड कंट्रोल रूम द्वारा आपसे सम्पर्क किया गया था या नही। प्रशासन के सहयोग से उनकी पत्नी कोरोना पाजिटिव बिन्दु तिवारी को मण्डलीय चिकित्सालय मे भर्ती कराये जाने पर ज्ञान चन्द्र तिवारी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। गाॅॅव के ही बुर्जुग शिवनाथ एवं एक अन्य महिला को जिलाधिकारी ने दवा किट दिया। गाॅव के रमाकान्त दूबे एवं श्रीकान्त दूूबे के साथ पूरे गाॅव का भ्रमण करते हुये सेनीटाइजेशन कराया तथा ग्रामीणो से आर0आर0टी0 टीम एवं दवा किट की उपलब्धतता को जाना।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं