चुनार(मिर्जापुर) कोरोना महामारी से निपटने के लिए विधायक चुनार अनुराग सिंह द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग की कार्यदाई संस्था को 5 लाख रूपये विधायक निधि से दिया गया।अनुराग सिंह विधायक चुनार ने बताया कि अपने विधान सभा के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर,मास्क,स्प्रिट, आई प्रोटेक्टिव ग्लास आदि जरूरी मेडिकल सामानों के लिए सत्र 2019-20 के निधि से 5 लाख रुपये अवमुक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यदायी संस्था को देने का संस्तुति प्रदान किया है। साथ ही कमी होने पर और धन भी दिया जाएगा।
कोरोना से राहत के लिए विधायक चुनार अनुराग सिंह ने दिए पांच लाख रुपए-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5