कोविड के बारे में जिलाधिकारी ने ली जानकारी-MIRZAPUR

38

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 17 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाये गये पाजटिव मरीजों के बारे में कहां कितने मरीज भर्ती किये गये है के बारे में जानकारी प्रापत की। उन्होंने कहा कि मरीज पाजटिव आने के बाद तत्काल स्वास्थ विभाग के कर्मचारी एम्बुलेन्स कर जाय और मरीज जिस अस्पताल में भतीै के योग्य हो उसे तत्काल भती करा जाएं उनहोंने यदि कोई मरीज होम क्रंटाल चाहता है तो उसके घर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये दिये गये निर्देशों का अनुपालन करात हुये ही होम क्रंटान की अनुमति दी जाये। उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में अटैच एल-1 अस्पताल की निगरानी कलेक्ट््रेट में बैठक कर कम्प्यूटर पर की गयी तथा वहां के गतिविधियों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्रापत की। उन्होंने कहा कि गेट पर सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे ताकि अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति परिसर के अन्दर न जाने पाये। उन्होंने सफाई के भी निर्देश देते हुये कहा कि मेडिकल वेस्ट को सम्बंधित विभााग के द्वारा गाडी समय से लेजाकर हटाना सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से की जा रही जाॅंच के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी एस0आईसी0 मण्डलीय अस्पताल, डा0 आलोक कुमार डा0 अजय सिंह, डा0 गुलाब, एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।