समाचारकोविड टीकाकरण में मीरजापुर को मिला नौवां स्थान, जिलाधिकारी ने दी बधाई

कोविड टीकाकरण में मीरजापुर को मिला नौवां स्थान, जिलाधिकारी ने दी बधाई


18 वर्ष से अधिक आयु के 1855028 नागरिकों का प्रथम डोज टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण -जिलाधिकारी

दोनों डोज लगवाने तथा कोविंड प्रोटोकाल का अनुपालन किये जाने तथा मास्क लगाने , दो गज दूरी एवं हाथ धोने के लिये की गयी अपील

मीरजापुर, 17 जनवरी 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुये बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में जिले को प्रदेश में नौ वें स्थान पर है । जनपद के सभी विकास खण्डों के स्वास्थ्य इकाईयों एवं अन्य विभाग के सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु के 1855028 नागरिकों का प्रथम डोज टीकाकरण शत – प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हुआ । साथ ही साथ 62 प्रतिशत द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है । जबकि 15 से 18 वर्ष के टीकाकरण का लक्ष्य 175121 के सापेक्ष 75173 लगाया जा चुका है । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने टीकाकरण कराने वालो को बधाई एवं धन्यवाद दिया है। प्रदेश स्तर पर जनपद को टीकाकरण के महाअभियान में 9 वां स्थान मिला है । 18 वर्ष से अधिक आयु के हेल्थ केयर वर्कर 23029 फ्रण्ट लाईन वर्कर 27203, 18 से 45 आयु वर्ग के 190214, 45 से 60 आयु वर्ग के 662846 , 60 वर्ष से ऊपर आयु के 380585 नागरिकों का टीकाकरण एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 99.99 प्रतिशत किया गया है । द्वितीय डोज 51.88 प्रतिशत जनपद में पूर्ण किया जा चुका है । 15 से 17 वर्ष कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 175121 के सापेक्ष 75173, 42.92 प्रतिशत, प्रिकाशन डोज के लाभार्थियों की संख्या 1738 है । शासन की मंशा के अनुरूप कोविंड -19 महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक ब्लॉक में वृहद टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । मुख्य चिकित्साधिकारी डा ० राजीव सिंघल ने बताया कि रविवार को जनपद में कुल 3080023 लाख कोविड टीकाकरण पूर्ण हुआ । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाईन अधिकारियों और कर्मचारियों की बूस्टर डोज भी लगाये जा रहे हैं ।मुख्य चिकित्साधिकारी ने नागरिकों से कहा है कि कोविड टीकाकरण की डोज अवश्य लगवा लें । जिन लोगों की द्वितीय डोज ड्यू है वह अपने निर्धारित समय पर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने तथा कोविंड प्रोटोकाल का अनुपालन किये जाने तथा मास्क लगाने , दो गज दूरी एवं हाथ धोने इत्यादि सावधानियों को बरतने की अपील की है । कहा है कि प्रदेश में कोविड का संक्रमण तीव्र गति से फैल रहा है । ऐसे में कोविड टीकाकरण शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करा लें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं