समाचारकोविड-19 के दृष्टिगत गणेश प्रतिमा नहीं होगी स्थापित-MIRZAPUR

कोविड-19 के दृष्टिगत गणेश प्रतिमा नहीं होगी स्थापित-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- अपने घरों में त्याहार मनाने का जिला प्रशासन ने किया अपील

किसी प्रकार शोभा यात्रा की भी नहीं होगी अनुमति

मीरजापुर, 20 अगस्त, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में गणेश चतुर्थी का त्योहार के अवसर पर कोरोना के दृष्टिगत धर्म गेरूओं के साथ बैठक कर अपने घरों में मनाये जाने की अपील की जिस पर सभी लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से कहा गया कि जिला प्रशासन को दिशा निर्देश होगा उसका अनुपालन किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस त्योहार के मनाये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा भी गाइड लाइन जारी किया गया है जिसके अनुसार इन त्योहारों पर कोई भी जूलूस, झांकी, पूजा पण्डालों में मर्ति स्थापता/शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की जोयगी। उक्त त्योहार को सादगी पूर्वक अपने-अपने घरों में ही मनाया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाय तथा यह खतरनाक संक्रमण की बीमारी है इसके बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत सभी लोग त्योहार हो अपने घरेां में ही मनायें। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व सम्बंधित समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं