समाचारकोविड-19 के खतरे को देखते हुए 10 बेड आईसीयू सहित अन्य तैयारियां...

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 10 बेड आईसीयू सहित अन्य तैयारियां जोरों पर, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

कोविड-19 के दृष्टिगत एल-3 के लिय जिलाधिकारी ने अस्पलाल के ट्रामा सेंटर भवन का किया निरीक्षण, मानक के अनुसार स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश

मीरजापुर, 28 मई, 2020- शासन से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 महामारी के दृश्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज जिला अस्पताल में स्थित ट्रामा सेंटर नवीन भवन में कोविड-19 एल-3 अस्पताल के लिये निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड एल-3 की सुविधा सुनिष्चित कराने एवं उसके सम्बन्ध में यथा वेड, आई0सी0यू0, आक्सीजन, वेंटीनलेटर एवं अन्य उपकरणों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 ओ0पी0 तिवारी के साथ चर्चा की गयीं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि एल-3 के लिये 10 वेड आई0सी0यू0 एवं 30 सामान्य वेड कुल 40 वेड के लिये तैयारियां की जा रही है,। जिलाधिकारी ने एल-3 के लिये प्राप्त वेड व अन्य उपकरणों का भी निरीक्षण किया तथा उसके सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं