समाचारकोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के दौर में मिर्जापुर में भी कई घरों...

कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के दौर में मिर्जापुर में भी कई घरों में लोग बदन दर्द और खांसी की शिकायत करते देखे गए



मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार,

कोविड-19 संक्रमण भले ही रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है लेकिन अभी तमाम ऐसे मरीज है जो जांच नहीं करा रहे ।जो जांच करा भी ले रहे हैं वह कौन सी दवा लें क्या करें क्या ना करें कोई बताने वाला नहीं ।स्थिति अगर तत्काल नियंत्रित नहीं की जाएगी तो बुद्धिजीवियों ने आशंका जाहिर की है वो समय दूर नहीं होगा जब बड़ी आबादी जनपद मिर्जापुर की चपेट में होगी । विंध्याचल मंदिर मैं दर्शनार्थियों भीड़ वाली वीडियो को वायरल होते देख लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। सरकार लाख चिकित्सा व्यवस्था बेहतर होने का दावा कर ले लेकिन अभी भी मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर जिला प्रशासन की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा के समान दिखाई दे रहा है। मरीजों को कोई भी डॉक्टर या कोई भी व्यवस्था यह नहीं बता पा रही है कि जिनको कोविड-19 है वो क्या करें और जिनको कोविड-19 नहीं है सिर्फ लक्षण है वह क्या करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं