समाचारकोविड-19 में लापरवाही बरतने पर तीन एमओआईसी का वेतन रोकने का निर्देश-जिलाधिकारी

कोविड-19 में लापरवाही बरतने पर तीन एमओआईसी का वेतन रोकने का निर्देश-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- मीरजापुर, 13 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा आज टर््ाम सेन्टर अटैच एल-2 अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली गयी गयी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, गुरसण्डी तथा लालगंज में मानक के अनुसार जाॅंच न करने पर तीनों एम0ओ0आई0सी0 के वेतन रोकने का निर्देश प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को दते हुये प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टकीकरण देने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देथ्शत करते हुये कहा कि जाॅंच के लिये प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्यि केन्द्र वार निर्धारित लक्ष्य प्रत्येक दिन पूरा किया लक्ष्य से कम जाॅंच करने पर लापरवाही मानते हुये कडी काय्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान आरआरटी के द्वारा किये गये भ्रमण की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मण्डलीय अस्प्ताल में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज का कोविड जाॅंच ट््रे-नेट अथवा एंटीजेन के द्वारा की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्र मेला में प्रत्येक दुकानदारों की भी कोविड की जांच की जाये तथा उन्हें पाजटिव या निगेटिव जो रिपोर्ट प्राप्त हो की रशीद दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड जाॅंच वाले दुकानदार ही दुकान खोलेगें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, डिप्टी कलक्टर अतुल शुक्ला, के अलावा सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं