समाचारकोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के प्रति मीरजापुर पुलिस द्वारा आमजन को...

कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के प्रति मीरजापुर पुलिस द्वारा आमजन को लगातार किया जा रहा है जागरूक


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*जनपद-मीरजापुर।*
*दिनांक 15.05.2021*

*वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के प्रति मीरजापुर पुलिस द्वारा आमजन को लगातार जागरुक किया जा रहा है।*

वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत आमजन को जागरुक करके उनको सुरक्षित करने के लिए जागरुकता अभियान मीरजापुर पुलिस, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देश में पुरे मनोयोग से कर रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 15.05.2021 सायंकाल 05 बजे से 07 बजे के बीच जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित चौकी प्रभारी,थानाध्य़क्ष, थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी तथा सभी यूपी 112 पीआरवी द्वारा अपने अपने क्षेत्र के एक गांव में लगभग 112 गावों में जाकर के वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु आमजन को जागरुक किया गया, इस दौरान निम्नाकिंत बातो को बताकर जागरुक किया गया।
1- बाहर निकलने पर निरन्तर मास्क लगाये, घर में कोई अस्वस्थ हो तो घर में भी मास्क का प्रयोग करे।
2- आपस में भौतिक दूरी कम से कम 06 फिट बनाये रखे।
3- घर में साफ सफाई रखे व हाथो को साबुन /सेनेटाइजर से साफ करते रहे।
4- कोई बाहरी व्यक्ति गांव में आता है तो उसका कोविड-19 का परीक्षण कराये, उसको अलग रहने के लिए कहे।
5- अगर किसी को जुखाम बुखार होता है तो घर के अलग कमरे मे रहे व तुरंत डाक्टर से संपर्क करके इलाज कराये।
6- प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किये गये गाइड लाइन/ कोरोना कर्फ्यू का पालन करे।

ये अभियान मीरजापुर पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा जिसमें मीरजापुर पुलिस द्वारा गांवो में जाकर आमजन को वैश्विक महामारी से रोकथाम व बचाव हेतु जारुक किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं