समाचारकौन प्रत्याशी कहा नामांकन करेगा जानिए -MIRZAPUR

कौन प्रत्याशी कहा नामांकन करेगा जानिए -MIRZAPUR

विधान सभा नामांकन के लिए कक्ष निर्धारित
मीरजापुर- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के नामाकंन के लिए न्यायालय कक्ष निर्धारित किया हैं। जिलाधिकारी के आदेश के तहत विधान सभा क्षेत्र 395-छानवे(आ0जा0), न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, 396-मीरजापुर न्यायालय जिलाधिकारी, 397-मझवां न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर, 398-चुनार न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर, 399- मड़िहान न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 मीरजापुर, निर्धारित किया गया है। उन्होनें कहा कि विधान सभावार प्रत्याशि न्यायालय में ही नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि नामाकंन से पूर्व प्रत्याशि को किसी बैंक अथवा पोस्ट आफिस में खाता खोलना अनिवार्य होगा। यदि प्रत्याशि चाहे तो अपने सुविधा के लिए किसी इलेक्शन एजेण्ट को सहखातेदार बना सकता है। उन्होनंे कहा कि नामाकंन फार्म के साथ खोले गये बैंक के द्वारा निर्गत पासबुक की छायाप्रति जिसमें खाता नम्बर दर्ज हो अथवा रसीद की प्रति लगानी होगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं