समाचारकौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की कार्य पद्धति पर जिलाधिकारी हुए सख्त

कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की कार्य पद्धति पर जिलाधिकारी हुए सख्त


जिलाधिकारी ने कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यो के प्रगति की समीक्षा

कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने वाले संस्थान दो दिन के अन्दर पूर्ण कर ले अपनी व्यवस्थायें,

कराया जायेगा आकस्मिक निरीक्षण, बन्द पाये जाने वाले संस्थान होंगे ब्लैक लिस्टेड

मीरजापुर 30 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास योजनान्तर्गत विभिन्न एजेंसियो/संस्थानो की बैठक कर उकनके कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी एजेंसियो/संस्थानो के प्रबन्धको निदे्रशित करते हुये कहा कि सभी संस्थान दो दिन के अन्दर अपने प्रशिक्षण संस्थान में सभी व्यवस्थाये अथवा भवन, फर्नीचर, स्टाफ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लेंत तथा नियमित रूप से युवाओ को प्रशिक्षण दिलायें। उन्होने कहा कि दो दिन के बाद किसी भी समय वरिष्ठ अधिकारियेा के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कराया जायेगा बन्द पाये जाने वाले संस्थान/एजंेसी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि उनके द्वारा स्वयं भी औचक निरीक्षण किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा विगत दिनो कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कराने वाले संस्थानो की जाॅच करायी गयी थी जिसमें 08 संस्थान बन्द पाये गया। जिलाधिकारी द्वारा आज सभी कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि अधिक से अधिक युवाओ को कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार दिलाया जाय अतएव सभी संस्थान पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करे अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने प्राचार्य आई0टी0आई0 को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी एजेंसियो का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट यथा स्टाफ की स्थिति संस्थान में बच्चो की स्थिति तथा कौन-कौन ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है। भवन, फर्नीचर आदि का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराये। सभी संस्थानो को निर्देशित करते हुये कहा गया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करे ताकि अधिक से अधिक युवाओ को विभिन्न ट्रेडो में रोजगार उपलब्ध कराया जा सकंें। उन्होने यह भी कहा कि अच्छे संस्थानो/एजेसियो को प्रोत्साहित भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य आई0टी0आई0, प्राचार्य पालीटेक्निक सहित सभी 18 एजेंसियो के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं