समाचारपुलिस अधीक्षक का फरमान नहीं चलनी चाहिए कोई बिना नंम्बर की...

पुलिस अधीक्षक का फरमान नहीं चलनी चाहिए कोई बिना नंम्बर की गाडी* –मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर के नए पुलिस कप्तान की कार्यशैली की चर्चा जनपद में जोरो पर है उनसे कार्यालय में मिलने जा रहे फरियादियो ने बताया की साहब के यंहा जाते ही हम लोगो को ना सिर्फ पानी पिलाया जा रहा है बल्कि समस्याओ को गंभीरता से सुनकर त्वरित कार्यवाही व् निस्तारण भी कराया जा रहा है |जिससे हम दूर दराज से आये ग्रामवासियो को नए कप्तान से न्याय की उम्मीद ज्यादा हो गई है |लोगो ने बताया की कप्तान देखने में ही स्मार्ट नही अपितु उनकी कार्यशैली भी स्मार्ट है |उन्होंने जनता से अपील की है की कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे अपनी समस्या शेयर कर सकता है |जनपद की पुलिस टीम को सख्त हिदायत दिया है की फरियादी की शिकायत चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो उसे पूरी गंभीरता और तत्परता से विधि सम्वत सुना जाए व् निस्तारण किया जाए क्योकि छोटी छोटी समस्या ही आगे चलकर बड़ी समस्या का रूप लेती है |यदि हम शुरुवाती दौर में ही समस्या पर अविलंब कार्यवाही करेगे तो आसानी से समस्या को सुलझाया भी जा सकता है और विकट स्थिति से बचा भी जा सकता है |जिससे पुलिस की छवि में भी निखार आएगा सामाजिक शांति व् सौहार्द भी बना रहेगा |जनपद में तीन सवारी(नयी उम्र के लड़के) व् बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही । एक दिन में 335 चालान ।पुलिस अधीक्षक का फरमान नहीं चलनी चाहिए कोई बिना नंम्बर की गाडी*। इस से सड़क का अनुसाशन बरकरार रहता है तथा लूट व् छिनैती में कमी आएगी |ज्ञात हो की अवैध कामो में लगे लोग बिना नम्बरप्लेट के गाडियो का इस्तेमाल करते ज्यादा पकडे व देखे जाते है
कप्तान ने बताया की मिर्ज़ापुर जनपद में रह रहे अपराधी जनपद छोड़ दे या कार्यशैली में सुधार कर सभ्यता के साथ सभ्य समाज में रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं