समाचारक्रिकेट खेलने से स्वास्थ्य उम्दा हो जाता है- छोटू पटेल

क्रिकेट खेलने से स्वास्थ्य उम्दा हो जाता है- छोटू पटेल

राजगढ़ – स्थानीय खेल मैदान पर आयोजित सहारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला शहनाई क्रिकेट क्लब सक्तेशगढ़ और टाइगर क्रिकेट क्लब शाहगंज के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। इस कांटे की टक्कर को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह रहा। काफी दूर दूर से आए दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया। भारी भीड़ के बीच खेला गया मैंच काफी रोमांचक रहा। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शहनाई की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9विकेट खोकर 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर क्रिकेट क्लब शाहगंज के कप्तान राजू सिंह ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहे और इस कड़े मुकाबले में संघर्ष करते हुए 15ओवर में 9विकेट के नुकसान पर 113रन बना कर आलआउट हो गई। इस मैच में शहनाई क्रिकेट क्लब सक्तेशगढ़ की तरफ से खेलते हुए नन्हे यादव ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शनीय शाट लगाया और 31 बाल पर ताबड़तोड़ 6छक्का और 7चौके की मदद से कुल 82रन ठोक डाले और मैन ऑफ दि मैंच घोषित किए गए। शहनाई क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान अनितेश यादव के कुशल नेतृत्व में टीम ने काफी अच्छा और सराहनीय प्रदर्शन किया। इस क्षेत्रीय सहारा क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दमदार प्रदर्शन करते हुए शहनाई क्रिकेट क्लब सक्तेशगढ़ ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफलता हासिल की और टाइगर क्रिकेट क्लब शाहगंज को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजक अवधेश कुमार, गौतम उपाध्याय, सतबीर मौर्या, सुधीर करवल, और बिजेंद्र मौर्या और स्थानीय नवयुवकों का सहयोग रहा। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि अजय सिंह पटेल (उर्फ छोटू पटेल) रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं