समाचारक्रूरता पूर्वक गोवंश को फोर व्हीलर पर ले जा रहे लोगों को...

क्रूरता पूर्वक गोवंश को फोर व्हीलर पर ले जा रहे लोगों को पुलिस ने धर दबोचा


*जनपद मीरजापुर ।
दिनांकः 11.01.2022
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । आज दिनांकः 11.01.2022 को उ0नि0 सुभाष कुमार यादव चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील/रात्रि गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि पटिहटा के पास दुर्घटना ग्रस्त वाहन पिकअप मे कुछ राशि गौवंश लदे हुए है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर पिकअप वाहन सं0 यूपी 65 डीटी 5745 मे क्रूरता पूर्वक वांधकर लदे हुए 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
विवरण बरामदगी—
1-कुल 06 राशि गोवंश(05 राशि जीवित बैल, 01 राशि मृत बैल)
2-पिकअप वाहन संख्या सं0 यूपी 65 डीटी 5745
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 सुभाष कुमार यादव चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2-हे0का0 आशिफ इकबाल खां चौकी इमिलियाचट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3-का0 सर्वेश यादव चौकी इमिलियाचट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
4- कां0 गुड्डू बिन्द चौकी इमिलियाचट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं