समाचारक्षय / एच.आई.वी.नियंत्रण जागरूकता कैम्प - मिर्ज़ापुर

क्षय / एच.आई.वी.नियंत्रण जागरूकता कैम्प – मिर्ज़ापुर

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सयुक्त तत्वाधान में काशीराम आवास चुनार परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ चुनार से आई टीम के द्वारा एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व जिला समन्यवक सतीश कुमार यादव एवं एस.टी .एस.इफ्तेखार अहमद एवं आई.सी.टी.सी.परामर्शदाता अखिलेश गुप्ता ने किया |कैम्प में टी.वी.एवं एच.आई.वी.से सम्बंधित संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें जांच के लिए रेफर किया गया |परामर्श दाता ने बताया की एड्स एवं क्षय दोनों ही संक्रामक बीमारी है जिसका समय पर जांच व् दवा जरूरी है |उन्होंने बताया की जिन लोगो को दो हफ्ते से ज्यादा खासी आ रही है या जो लोग लम्बे समय से बीमार है ,वजन घट रहा है वे HIV /बलगम की जांच अवश्य कराये |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं