समाचारक्षय रोग संबंधी जानकारी देकर बालक,बालिकाओं को किया जागरूक - MIRZAPUR

क्षय रोग संबंधी जानकारी देकर बालक,बालिकाओं को किया जागरूक – MIRZAPUR

9453821310- राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज जनपद के क्षय विभाग द्वारा कछवा क्षेत्र के जमुंआ गांव अंतर्गत स्वर्गीय जटाधारी मेमोरियल इंटर कॉलेज पर क्षय रोग संबंधी जानकारी देकर उपस्थित बालक, बालिकाओं को जागरूक करने का विभागीय कर्मचारी द्वारा कार्य किया गया। उक्त आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत सीएचसी कछवा के stls समरेंद्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों को क्षय रोग के संपूर्ण लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम में खून आना, रात को अक्सर बुखार हो जाना, वजन घटना, तथा सीने में दर्द बना रहना आदि से अवगत कराया गया। वही जनपद के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित गणों को बताया गया कि यह रोग एक भयानक खतरनाक और जानलेवा रोग है इसके प्रति हम सभी लोग को सजग रहना नितांत आवश्यक है। अन्यथा यह स्वयं को तो रोगी बनाता ही है साथ-साथ यह दूसरों को भी प्रभावित कर देता है । सतीश यादव द्वारा बताया गया कि इस रोग से प्रभावित व्यक्ति को तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर, निशुल्क प्रदान की जाने वाली जांच इलाज की सुविधा का लाभ उठाते हुए स्वयं को नियमित दवा का सेवन करते हुए पुनः अपने को स्वस्थ बनाना चाहिए। जिससे कि मरीज के घर के अन्य सदस्यों के साथ-साथ पास पड़ोस व समाज के अन्य प्राणी भी इस रोग के दुष्परिणाम से सुरक्षित बने रहें। श्री यादव द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत लोगों को बताया गया कि सरकार द्वारा प्रत्येक रोगी को उसके पूरे इलाज अवधि तक प्रतिमाह ₹500 पोषण योजना के तहत उसके खाते में देने का कार्य किया जा रहा है। साथ साथ मरीज को दवा खिलाने वाले व्यक्ति को एवं मरीज की जानकारी देने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा अब आर्थिक धनराशि के माध्यम से प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।अंत में सतीश यादव द्वारा भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया कि आप बताए गए लक्षणों से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को पाते हैं, तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तक भेज कर किसी व्यक्ति को नया जीवन देकर भारत का एक सच्चा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। साथ साथ आप लोग दृढ़ निश्चय करें कि प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम 10 लोगों के बीच रोग के लक्षणों की जानकारी देने का माननीय कार्य करते हुए समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करके भारत देश से 2025 तक क्षय रोग समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। तत्पश्चात विद्यार्थीगणों द्वारा अपना समर्थन हाथ उठाकर किया गया। आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत कछवा सीएचसी के एसटीएस प्रदीप कुमार व ट्रीटमेंट सपोर्टर विनोद कुमार के साथ विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार तथा प्रधानाचार्य ओमप्रकाश एवं अध्यापक गण,राजेश पटेल, आशा शर्मा, अमरावती देवी, आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित होकर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करने का कार्य किये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं