समाचारक्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा मय फोर्स अवैध बूचड़खानों पर...

क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा मय फोर्स अवैध बूचड़खानों पर जड़ा ताला-MIRZAPUR

थाना चुनार क्षेत्र में उपजिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा मय फोर्स अवैध बूचड़खानों पर जड़ा ताला❗👇

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में उ0नि0 विजय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी शेरवा थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दिनांक 22.03.2017 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 03 अभियुक्त रुस्तम पुत्र अलाउद्दीन नि0 शेरवा थाना जमालपुर मीरजापुर आदि 03 नफर सार्वजनिक स्थान *ग्राम शेरवा* में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 1622 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छता अभियान अन्तर्गत समस्त थाना/चौकियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अभियान की शुरुआत अपने-अपने थाना चौकियों से करे, अपने आसपास गन्दगी नहीं रहनी चाहिए आसपास साफसफाई रखे।स्वच्छता अभियान का असर चौकी फतहा में देखने को मिला । चौकी फतहा पर आरक्षी द्वारा स्वंम की जा रही चौकी की साफ सफाई।

.पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे दि0-22.03.2017 को समय 10 बजे से 15 बजे तक जनपद मीरजापुर के अवैध डग्गामार, तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी साथ हि यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद मे बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये। इस दौरान प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सहित प्रत्येक थाने का अधिकांश पुलिस बल रोड पर था। चेकिंग के दौरान कुल *126 वाहनों का चालान,02 वाहन सीज व 37 वाहन से 14400/ रू0सम्मन शुल्क* वसूल किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं