समाचारक्षेत्र पंचायत सदस्यों ने bdo के खिलाफ भरी हुंकार--MIRZAPUR

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने bdo के खिलाफ भरी हुंकार–MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर पहाड़ी ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र bdo के खिलाफ बैठक किया ।बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक सुर में कहा कि जब तक bdo का स्थानांतरण हमारे ब्लाक सेें नहीं होगा तब तक हम सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।bdo के ऊपर एक राजनीतिक दल के प्रचारक के रूप में कार्य करने का भी आरोप लगाया है ।इस संबंध में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी व् कौन के नेतृत्व में सायं काल 5 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर पत्रक के माध्यम से क्षेत्र में हो रही bdo के द्वारा उतपन्न समस्या से अवगत कराया ।क्या कहा सदस्यों ने सुनिये ——

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं