समाचारक्षेत्र में तनाव और रंजिश भी बढ़ जाने की संभावना - साधना...

क्षेत्र में तनाव और रंजिश भी बढ़ जाने की संभावना – साधना सिंह

मिर्जापुर हलिया ब्लाक के प्रमुख पद का उपचुनाव बीत जाने के बाद प्रमुख पद के पूर्व प्रत्याशी संतोष सिंह पूरे चुनावी प्रक्रिया के निष्पक्षता पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है जिलाधिकारी मिर्जापुर को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से संतोष सिंह ब्लाक प्रमुख हालिया के उम्मीदवार ने आरोप लगते हुए कहा है की चुनाव अधिकारी के द्वारा मतदान प्रक्रिया व नियमावली का उल्लंघन किया गया है| समस्त मतपत्रों पर मतदाताओं का हस्ताक्षर करा देने से हर मतदाता की पहचान गिनती के वक्त करना आसान हो गया मतदाता ने किस प्रत्याशी को वोट दिया है ये जगजाहिर होगया |इस गोपनीयता भंग होने की आशंका के साथ साथ क्षेत्र में तनाव और रंजिश भी बढ़ जाने की संभावना जताया है |जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह की पत्नी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासचिव की भांजी ने भी हलिया ब्लाक प्रमुख के चुनावी प्रक्रिया पर चिंता जाहिर किया है जिलाधिकारी से मिलने के बाद मंदिर में भगवान से भी मन्नत करने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए बताया की मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्षता व गोपनीयता के साथ संपन्न कराने की जिम्मेदारी ना निभाते हुए गुप्त मतदान की प्रक्रिया को खुला मतदान कराने का आरोप चुनाव अधिकारी (RO )के ऊपर साधना सिंह के द्वारा लगाया गया है |इस सारी घटनाक्रम की शिकायत चुनाव आयोग व उच्च आला अधिकारी को फैक्स के द्वारा अवगत करा दिया गया है संतोष सिंह ने मांग किया है कि चुनाव को रद्द करके दोबारा पुनः किसी दूसरे चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया पुनः कराया जाय |संतोष सिंह ने कहा की तत्काल इस अनियमितता का आरोप व विरोध करने पर कोइ सुनवाई नहीं किया गया जिससे उनके समर्थको में नाराजगी देखी जा रही है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं