समाचारखंभे पर चुनाव प्रचार प्रसार बैनर पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत--...

खंभे पर चुनाव प्रचार प्रसार बैनर पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत– मिर्जापुर पुलिस

मिर्जापुर पुलिस-आचार संहिता के उल्लंघन पर 5 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत
आज दिनांक 24.01.2017 को थाना कोतवाली शहर अंतर्गत मोहल्ला गौरीयान रमई पट्टी पर सरकारी बिजली के खंभे पर चुनाव प्रचार प्रसार बैनर पाए जाने पर आचार संहिता का उल्लघंन में पांच व्यक्ति 1.कमाल अंसारी 2.अजय बैजू उर्फ बबलू 3.धीरज यादव 4.कादीर 5.सोनू के विरुद्ध 10/17 धारा 171 H भादवि मुकदमा पंजीकृत किया गया

चुनाव आयोग के दिए गए निर्देश के अनुसार *10 हजार की उपहार सामग्री /50 हजार से ज्यादा नगद रुपये पाये जाने पर (कार्य सरकार/बैंक सम्बन्धी को छोड़कर)* MCC का उलंघन पाए जाने पर कार्यवाही अवश्य करें । परमिशन के बाद भी 10 से ज्यादा मोटर साइकिल एक साथ ना चले , 2/1फीट से बड़ा झंडा ना हो , तीन फीट से बड़ा पोल न हो, गाड़ियां 10 से ज्यादा एक साथ ना चले उनमें 200 मीटर का गैप हो और रोड पर आधे से ज्यादा जगह ना घेरे, पटाखे आदि ना जलाएं , किसी भी कार्यक्रम में रात 10:00 बजे से 06:00 बजे के बीच के बाद लाउड स्पीकर बजने पर भी MCC के उल्लंघन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं