समाचारखनन विभाग एवं आर टी ओ को सूचित किया गया-MIRZAPUR

खनन विभाग एवं आर टी ओ को सूचित किया गया-MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर आशीष तिवारी के निर्देश पर अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान पर पंडरी थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व एस एस आई धनन्जय पाण्डेय एस आई उमेश रॉय सीताराम यादव आरिफ खां अनूप सँयुक्त की टीम मुखबीर की सूचना पर 3 बजे भोर में गोपालपुर पहाड़ी हाईमाई से 2 ट्रैक्टर अवैध बोल्डर लदा व एक 12 चक्का ट्रक जरहाँ पहाड़ी से पटिया लदा पकड़ कर थाने लाया गया और विधिक कार्यवाही हेतु खनन विभाग एवं आर टी ओ को सूचित किया गया। और ड्राइवर भागने सफल रहा।
—————————————————————————————
01. थाना को0देहात अन्तर्गत कालर संजय यादव ने बताया कि मिलिट्री कैम्प पहड़ी के पास एक एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1088 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक व्यक्ति एक्सीडेन्ट की वजह से चोटिल हो गया था, मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति अपनी मो0सा0 से मीरजापुर से अपने गांव करनपुर पहड़ी जा रहा था कि गति पर नियंत्रण नही रख पाया तथा सामने खड़े ट्रक में धक्का मार दिया जिसमें चोट लगने से उसका सर फट गया था, आस पास के लोगो ने घायल के परिजनो को सूचना दे दिया, घायल को अपनी पीआरवी की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया तथा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं