नगर विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा ने आज लोगो से जनसंपर्क किया जनसंपर्क के उपरान्त ज्यादातर नागरिको ने सड़क की समस्या से रूबरू कराया |क्षेत्रवासियों का कहना था की खराब सड़क की वजह से हम सभी क्षेत्रवासी त्रस्त हो गए है |यह सुनकर भाजपा प्रत्याशी भी लोगो को आश्वस्त करते हुए देखे गए |उन्होंने कहा की अब वक्त आ गया हैं की जब क्षेत्र के लोग राजनीतिक बदलाव करने का मन बना लिए है और अच्छी सड़क पर चलना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जिसको हम अपने कार्य करने की सूचि में प्रथम स्थान पर रख रहे है|
खराब सड़क की वजह से हम सभी क्षेत्रवासी त्रस्त -रत्नाकर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5