समाचारखादी ग्राम उद्योग द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी की मांग के चलते,बढ़ाया गया...

खादी ग्राम उद्योग द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी की मांग के चलते,बढ़ाया गया प्रदर्शनी का समय-MIRZAPUR

खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन अब 13 दिसंबर को अपराह्न में १२ बजे सीडीओ करेगी प्रदर्शनी का समापन |नगर के बीएलजे मैदान महुअरिया में ४ दिसंबर से शुरू हुई मंडल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी अब १३ दिसंबर तक चलेगी। 13 दिसंबर को अपराह्न १२ बजे प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सीडीओ प्रियंका निरंजन एवं खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी द्वारा किया जाएगा। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल एवं जिला उद्योग केंद्र के जीएम वीके चौधरी ने बताया कि मेला शुरू से ही उद्यमियों के लिए आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर रहा है। सोमवार तक लगभग चार लाख प्रतिदिन की बिक्री मंगलवार को दिन भर मिलाकर 500000 से अधिक की बिक्री की गई। जिससे दुकानदारों में काफी खुशी रही, इसके साथ ही साथ जिला उद्योग केंद्र के जीएम वीके चौधरी पूरी टीम वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट और मुख्यमंत्री योजना के तहत लाभार्थियों को देने के लिए एक कैंप का भी आयोजन मेले में किया गया जिसमें जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र के द्वारा कर्मचारियों ने लोगों को फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों को अन्य जानकारियां भी उद्योग से संबंधित मेले में दी जा रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं