समाचारखाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता व मात्रा की रैण्डम चेकिंग करने का जिलाधिकारी...

खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता व मात्रा की रैण्डम चेकिंग करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


निशुल्क खाद्यान वितरण में प्राप्त खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता व मात्रा की रैण्डम चेकिंग करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

खाद्य सामग्रियो के व्यवस्थित रखरखाव हेतु कराये समुचित व्यवस्था

मीरजापुर 03 दिसम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुन, चना, खाद्य तेल यथा सरसो तेल/रिफाइन आयल तथा खाद्यान का निशुल्क वितरण एवं आवश्यक वस्तुओ के गुणवत्ता की जाॅच एवं पारदर्शी ढंग से वितरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप को निर्देशित करते हुये कहा कि नमक, दाल/साबुन, चना, खाद्य तेल यथा सरसो तेल/रिफाइन आयल आवश्यक वस्तुओ की सही मात्रा की जाॅच रैण्डम की जाये। इसी प्रकार अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के द्वारा नमक, दाल/साबुन, चना, खाद्य तेल यथा सरसो तेल/रिफाइन आयल आवश्यक वस्तुओ की गुणवत्ता का समुचित सत्यापन कराकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाय। बैठक में बताया गया कि नेफेड द्वारा ब्लाक गोदामो आपूर्ति की जाने वाली सामाग्री उच्च गुणवत्ता फूड सेफ्टी स्टैण्र्डड आथारिटी आफ इंडिया द्वारा निर्धारित मानको के आधार पर आपूर्ति करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नेफेड के माध्यम से आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति के दिनांक से उचित दर विक्रेताओ को निर्गमन की अवधि तक सम्भावित समय में अभिहीत अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि आवश्यक वस्तुओ की गुणवत्ता प्रभावित न होने पाये। आपूर्ति नमक, दाल/साबुन, चना, खाद्य तेल यथा सरसो तेल/रिफाइन आयल के रखरखाव हेतु गोदामो की समुचित प्रबन्ध जिला पूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी आर0एम0ओ0 के द्वारा पहले से प्रबन्ध कर लिया जाय। डिलीवरी किये जाने वाले आवश्यक वस्तुओ की ब्लाक गोदाम पर लाट प्राप्त होते ही उसकी मात्रा एवं गुणवत्ता का सत्यापन कर लिया जाय। नेफेड द्वारा आपूर्तित आवश्यक वस्तुओ की ब्लाक गोदामवार मात्रा एवं गुणवत्ता का प्रत्येक दिन सत्यापन करते हुये प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय। जिसे जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा संकलित कर नेफेड द्वारा आपूर्तित आवश्यक वस्तुओ की मात्रा एवं गुणवत्ता का प्रमाण पत्र सम्भागीय खाद्य नियंत्रक को बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी श्री उमेश चन्द्र द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियो को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुन, चना, खाद्य तेल यथा सरसो तेल/रिफाइन आयल का निशुल्क वितरण उपभोक्तओ को एक साथ किया जाय। जनपद की प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वितरण सुनिश्चित कराया जाय। जनपद की प्रत्येक उचित दर दुकान स्तर पर वितरण हेतु नामित नोडल अधिकारियो की उपस्थिति एवं निशुल्क राशन वितरण के पर्यवेक्षण हेतु ब्लाकवार/तहसीलवार अधिकारियो की तैनाती कर दी गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के निशुल्क एवं निर्धारित मात्रा में वितरण के सम्बन्ध में पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाये। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं