आज दिनांक 05.01.2020 को दोपहर थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम भस्मा में बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंभे लगाने के दौरान ग्रामीण अपने खेत मे खंभा न लगाने व मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करने लगे, सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0 देहात, थाना प्रभारी चील्ह, थाना प्रभारी पड़री,थाना प्रभारी को0 कटरा द्वारा मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को समझा- बुझा कर शान्त कराया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार