समाचारखोया-पाया केन्द्र" द्वारा कुल 37 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया-MIRZAPUR

खोया-पाया केन्द्र” द्वारा कुल 37 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया-MIRZAPUR

*शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के नौवें दिन “खोया-पाया केन्द्र” द्वारा कुल 37 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया*
दिनांक 29.09.2019 से प्रारम्भ शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया ‘‘खोया-पाया केन्द्र’’ अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता व तत्परता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े अब तक कुल 335 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया, दिनांक 07.10.2019 को मेले में नौवें दिन अबतक राजकुमारी देवी पत्नी पारसनाथ निवासी भेवरकरमनपुर थाना पड़री मीरजापुर,गुलाबी देवी पत्नी सुरेश निवासी चपउर कला थानाको0 देहात मीरजापुर, मंजू देवी पत्नी शम्भूनाथ निवासी गौरा बाजार थाना कटेया जनपद बक्सर बिहार , धरमेन्द्र पुत्र शोमलोक निवासी नवादा जनपद रोहतास बिहार,महेन्द्र पुत्र किशोरीलाल निवासी महारागंज थाना भदोही जिला रविदासनगर, पन्नालाल पुत्र हरिनारायण निवासी शहबाजपुर रेंगा जनपद गाजीपुर सहित 37 आदि को मिलाने में खोया पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया पाया केन्द्र द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारण कराकर मेले में बिछड़े परिजनों को सूचित करते हुये मिलाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं