मिर्ज़ापुर मड़िहान तहसील के सामने खाली खड़ी ट्रक (उप्६३ह९५४७)से दो पहिये का टायर बीती रात गायब हो गया | सुचना पाकर मौके पर तुरंत ट्रक मालिक अनूप सिंह पहुंचे जिसकी सुचना तत्काल १०० नंबर पुलिस को भी दिया साथ ही साथ मड़िहान ठाणे में लिखित प्रार्थना पत्र दिया ताकि चोरो का पता लगाया जा सके, नया टायर जिसकी कीमत लगभग ५०००० बताई जा रही है भी बरामद किया जा सके |अनूप ने बताया की घटना के वक्त ड्राइवर गाड़ी में सो रहा था सुबह ड्राइवर ने इसकी सुचना अनूप को दी जिससे अनूप का माथा ठनका और भागे भागे गाड़ी के पास पहुंचने पर तत्काल पुलिस को सुचना दिया गया |टायर चोरी करने वालो का गिरोह पिछले कुछ दिनों से निस्क्रीय था परन्तु इस घटना के बाद पुरानी समस्या ट्रक मालिकों की ताजा होती दिखाई देने लगी |पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है |
होम समाचार