समाचारगंगा घाट पर बरामद लाश की शिनाख्त राजकुमार गौड़ के रूप में...

गंगा घाट पर बरामद लाश की शिनाख्त राजकुमार गौड़ के रूप में पुलिस ने की


दिनांक 24.04.2021 को समय 18.30 बजे के करीब थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत फतहा गंगा घाट के किनारे पर एक शव तैरता हुआ मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0 शहर एवं चौकी प्रभारी फतहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को बाहर निकलवा कर पहचान कराने का प्रयास किया तो, उक्त शव की पहचान राजकुमार गौड़ पुत्र वचनु उम्र 41 वर्ष निवासी नौगांव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के रूप में हुई, जो जलकल विभाग में कर्मचारी थे, दिनांक 16.04.2021 से अपने सरकारी आवास से आवश्यक कार्य बता कर घर निकले थे, वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन के पश्चात परिजनों द्वारा दिनांक 22.04.2021 को थाना कोतवाली शहर पर गुमशुदगी लिखवाया गया था। मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त के पश्चात पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं