समाचारगंगा नदी में न फेके सिंगल यूज़ प्लास्टिक,निर्मल बनानें में करे सहयोग-नपाध्यक्ष...

गंगा नदी में न फेके सिंगल यूज़ प्लास्टिक,निर्मल बनानें में करे सहयोग-नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल



*प्लाग रन अभियान के तहत घाटों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का किया गया एकत्रीकरण,नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल भी हुये शामिल*

◆ *भारी बरसात के बीच भी नहीं रुका अभियान,सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रीकरण के साथ चला सफाई अभियान*

◆ *गंगा नदी में पूजा का सामान प्रवाहित करने जा रहे व्यक्ति को अधिशासी अधिकारी ने रोका*

मीरजापुर।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल शनिवार की सुबह पालिका के अधिकारियों के साथ नारघाट पहुँचे।जहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के चौथे दिन प्लाग रन अभियान का कार्यक्रम रखा गया।प्लाग रन अभियान के अंतर्गत घाटों के किनारे पड़े सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन,प्लास्टिक के बोतल और ग्लास जैसी चीजों को नपाध्यक्ष,अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा एक बोरे में इकट्ठा किया गया।नपाध्यक्ष ने कहा की गंगा किनारे और गंगा नदी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक न फेके।प्लास्टिक से बनी चीजें के कारण गंगा नदी में रहने वाले जीव-जंतुओं पर काफी असर भी पड़ता है और बहुत दिनों तक कचरे के रूप में पानी के साथ बहता भी रहता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा नदी को निर्मल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यावरण को देखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है जिससे इस पर अंतिम प्रहार किया जा सके।सिंगल यूज़ प्लास्टिक बन्द होने पर आने-वाले समय मे सड़को पर कम गंदगी देखने को मिलेगी और पर्यावरण में भी सुधार होगा।अभियान के दौरान भारी बरसात भी होने लगी लेकिन पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अभियान चलता रहा।भारी बरसात के बीच भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का एकत्रीकरण और सफाई अभियान चलता रहा है।इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने नदी में बहकर आये जलकुम्भी को कर्मचारियों द्वारा हटवाया भी गया।गंगा नदी में पूजा का सामान फेकने आये एक व्यक्ति को अधिशासी अधिकारी एवं जिला स्वच्छता प्रभारी रोका गया।अधिशासी अधिकारी ने उस व्यक्ति को दुबारा गंगा नदी में सामान न फेकने की नसीहत देते हुये सामान को डिस्पोज करने के लिये कर्मचारियों को सौप दिया।इस मौके पर सभासद नरेश जायसवाल, मोहम्मद जावेद,अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी,जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव,सफाई नायक रजनीश सहित स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं