*गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत*
मिर्जापुर।कछवां थाना क्षेत्र में केवटाबीर गांव के साहब बाबा आश्रम के पास गंगा में नहाते समय लक्षमण 16 वर्ष की डूबने से मौत हो गई।किशोर महामलपुर गांव निवासी दिलिप का पुत्र था।वह तीन अन्य साथियों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था, इस दौरान चारों डूबने लगे।किनारे बैठे एक अन्य किशोर विजय ने हिम्मत कर तीन को बचा लिया। लेकिन लक्ष्मण को नहीं बचा पाया, लक्ष्मण दो भाइयों में छोटा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर की तलाश करवाने में जुट गए।