समाचारगंगा यात्रा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक...

गंगा यात्रा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक आहूत-MIRZAPUR

मीरजापुर 11 अक्टूबर 2019 जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 10 अक्टूबर से 12 नवंबर 2019 तक गंगा आमंत्रण -रिवर रेफ्टिंग एक्सपेडीशन का आयोजन किया जा रहा है। जो 10 अक्टूबर से देवप्रयाग से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर को मीरजापुर में आगमन होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए तैयारी जोरशोर से प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा नदी के रास्ते 18 सदस्यीय दल गंगा के रास्ते चल रहे हैं तथा 6 सदस्य सड़क मार्ग से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उत्तराखंड से प्रारंभ होकर देश के 13 प्रमुख शहरों से होते हुए पश्चिम बंगाल तक जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर को नगर के पक्का घाट पर गंगा समिति का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान गंगा यात्रा में शामिल दल का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें आगे के लिए रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गंगा नदी के संरक्षण की खातिर गंगा आरती, दीपदान करने के साथ ही साथ गंगा संरक्षण से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें गंगा आधारित कजरी गीत की भी प्रस्तुुती की जायेगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर पालिका के ईओं को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल गंगा घाट पर व्यापक साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही डस्टीबन भी रखवा जाये जिलाधिकारी ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत देवप्रयाग से गंगा सागर तक चलने वाली गंगा यात्रा को भव्य बनाने के साथ ही साथ सभी को गंगा नदी के संरक्षण और स्वच्छता पर भी ध्यान देते हुए शपथ लेनी चाहिए क्योंकि जब गंगा स्वच्छ होगीं तो मानव जीवन भी बचा रहेगा। बैठक में नगर मजिस्टेªट, प्रभारी वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीपीआरओं, ईओ नगर पालिका मीरजापुर, डीडीओं सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं