समाचारगम्भीरता से सुना जाय फरियादियो की पूरी बात, फिर करे निस्तारण ...

गम्भीरता से सुना जाय फरियादियो की पूरी बात, फिर करे निस्तारण -जिलाधिकारी



जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली थाना चुनार में सुनी गयी जन समस्याये

शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानो में आयोजित किया गया ‘‘थाना समाधान दिवस’’

मीरजापुर 23 जुलाई 2022- शासन के मंशानुरूप थाना स्तर पर ही जन समस्याओ का निस्तारण करने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाली थाना चुनार में उपस्थित होकर जन समस्याओ को सुना। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा कोतवाली थाना विन्ध्याचल में पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा के साथ थाना समाधान दिवस में आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुना गया।
थाना चुनार में ग्राम भेड़ी निवासी श्रीमती के द्वारा शिकायत की गयी कि सरकारी रास्ते पर बिछाये गये खंड़जा को गाॅव के कुछ दबंग किश्म के लोगो के द्वारा उखाड़ कर फेक देने तथा उस पर कब्जा करने तथा आने जाने से मना किया जा रहा हैं तथा रोकने पर मारपीट की गयी, जिस पर लेखपाल के द्वारा भी बताया गया कि गाॅव के दबंग व्यक्ति द्वारा खंड़जा को उखाड़ दिया गया है जबकि वह सरकारी रास्ता है शिकायत जिलाधकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस व राजस्व टीम भेजकर कार्यवाही करने तथा दोषी व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जमीन के एक अन्य विवाद पर जिलाधिकारी द्वारा 02 दिन के अन्दर पैमाइश कराकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षको, लेखपालो तथा पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस या जनता मुलाकाती में आने वाले फरियादियो की पूरी बात को गम्भीरता से सुना जाय। तथा उनकी समस्याओ का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट किया जाय। भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलो में पुलिस व राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाय तथा दोनो पक्षो को बुलाकर मामले का निस्तारण किया जाय। उन्होने कहा कि निस्तारण के गुणवत्ता का फीडबैक शासन द्वारा फरियादियो के मोबाइल पर फोन कर लिया जाय रहा हैं। अतएव शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय। फीडबैक में यदि फरियादी असंतुष्ट होता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं