समाचारगम्भीर अपराध, पाक्सो व गैंगेस्टर सहित महिला उत्पीड़न मामलो में सजा दिलाने...

गम्भीर अपराध, पाक्सो व गैंगेस्टर सहित महिला उत्पीड़न मामलो में सजा दिलाने के लिये शासकीय अधिवक्ता करे प्रभावी कार्यवाही

अवैध शराब व अवैध खनन पर पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करते हुये करे कार्यवाही

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोजन कार्य प्रगति की की गयी समीक्षा

मीरजापुर 05 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्द सिंह ने संयुक्त रूप से पुलिस के मनोरंजन कक्ष में सभी शासकीय अधिवक्ता एस0पी0ओ0, सभी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षो सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियोजन कार्य प्रगति, नवरात्र मेला व कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धितो को आवश्ययक दिशा निर्देश दिया गया। अभियोजन कार्य की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिवक्तागण को निर्देशित करते हुये कहा कि विभिन्न गम्भीर अपराधों, पाक्सो, महिला उत्पीड़न एवं गैंगेस्टर के मामलो में विशेष पैरवी करते हुये प्रभावी कार्यवाही करे तथा दोषी व्यक्ति को अधिक से अधिक सजा दिलाये ताकि कानून व्यवस्था पर लगाम लगाया जा सकें। उन्होने कहा कि प्रयास यह करे कि ऐसे मामलो में किसी दोषी व्यक्ति को जमानत न मिल सके। गवाहो की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि थाननेवार सूची उपलब्घ करायी जाय कि किस थाने से कितने गवाह आने थे कितने नही आये तथा जारी सम्मन के सापेक्ष कितने में तामिला नही प्रस्तुत किया गया। उन्होेने कहा कि गवाहो को सम्बन्धित थाना के माध्यम से बुलवाया जाय तथा उनके कोर्ट में पेश होने पर उनकी गवाही अवश्य ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन मामले में खनन विभाग अथवा सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा अवैध खनन के मामलो में पकड़े गये गाड़ियो पर इन अधिकारियों द्वारा जो जुर्माना लगाया गया हो न्यायालय में भी शासकीय अधिवक्ता/एस0पी0ओ0 के द्वारा यह प्रयास किया जाय कि उससे कम का जुर्माना न्यायालय के द्वारा न लगाया जाय ताकि राजस्व नुकसान को रोका जा सके। धारा-24 के अन्तर्गत सदि पथरगड्डी कार्य राजस्व कमिर्यो के द्वारा पैमाइश कर दी गयी है और किसी पक्ष के द्वारा यदि पुनः पत्थर को उठाकर फेका जाता है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। जिन व्यक्तियो की जिला बदर के के तहत कार्यवाही की गयी हो ऐसे व्यक्तियो की सूची थाने के बाहर बोर्ड बनाकर लगाया जाय। भू मफियाओं, अवैध शराब, अवैधव परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये राजस्व व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से
कार्यवाही करे तथा रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है यदि किसी के द्वारा कानून के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर नवरात्र मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में भी समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, सदर चन्द्रभानु सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, नगर अजय सिंह सहित अन्य सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं