समाचारगरीब अशिक्षित लोग जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे-MIRZAPUR

गरीब अशिक्षित लोग जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे-MIRZAPUR

केंद्र की सरकार व प्रदेश की सरकार समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के लिए हर संभव मदद करने की बात करती है। लेकिन अंतिम पंक्ति में खड़े उन तमाम गरीब अशिक्षित लोग जब उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर के जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे तो लगा कि एक बड़ा हिस्सा अभी भी समाज की मुख्यधारा से कोसों दूर है ।दरअसल अहरोरा नगर पालिका क्षेत्र वासियों ने आज मिर्जापुर जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपने मढ़ई उजाड़ने के आदेश को निरस्त करने की मांग कर रहे थे ।उनका कहना था कि हम लोगों को कोई भी सरकारी आवास मिलना तो दूर पुश्तैनी मड़ई भी उजाड़ने की बात करके हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। यह समस्त वनवासी साकिन मौजा मेहंदी पुर परगना अहरौरा तहसील चुनार जिला मिर्जापुर के बताए गए हैं। इस आदिवासी टीम में बुद्धू, प्रभु राम, लाल जी ,बड़ा शिव मूरत, छोटा शिव मूरत, मेवा ,पन्ना, जवाहर ,गोवर्धन, मुन्ना लाल आदि अपने समस्त बाल गोपाल व बीवी बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं