समाचारगरीब घर की बेटियों के साथ रईसों की बेटियों ने मनाया बिटिया...

गरीब घर की बेटियों के साथ रईसों की बेटियों ने मनाया बिटिया दिवस

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*ग़रीब बच्चों को रेस्टोरेंट में खिलाया स्वादिस्ट भोजन, बांटी पठन व खाद्य सामग्री*

मिर्जापुर।आज जब पूरा देश बेटियों के दिन को अपने अपने तरह से मना रहा हैं तो वही रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के युवा सदस्यों ने लालडिग्गी स्थित एक रेस्टोरेंट में आस पास के रहने वाले गरीब परिवार के 40 ऐसे बच्चे एवं बच्चियों को जो कि कभी रेस्टोरेंट इत्यादि जैसे स्थानों में जाने से वंचित रहे हैं उनको बुलाकर उनके साथ इस दिन को मनाया।सभी बच्चो को क्लब के सदस्यों में ससम्मान रेस्टोरेंट में बैठाकर उनको स्वादिष्ट भोजन कराया एवं स्टेशनरी के समान जैसे पेन, पेंसिल, रबर, कटर,कलर, चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स इत्यादि भी वितरित किया।

क्लब के महिला सदस्यों ने उपस्थित सभी बच्चियों के साथ केक काटा कर यह संदेश देने की कोसिस किया कि बिटिया किसी को भी हो हर माँ बाप के लिए बहुत खास होती हैं।उसके उपरांत सभी ने आमंत्रित बच्चो के साथ विभिन्न प्रकार के खेल भी खेले और आए बच्चो कि खुशी चार गुना कर दिया।सभी बच्चे बहुत हर्षित और प्रशन्न दिखे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं