समाचारगरीब बेसहारा का मसीहा बने थानाध्यक्ष

गरीब बेसहारा का मसीहा बने थानाध्यक्ष

गरीब व बेसहारा लोगो के अन्नदाता बने थानाध्यक्ष व वरिष्ठ उपनिरीक्षक पड़री। पड़री मिर्ज़ापुर। लॉक डाउन के दौरान गरीब और बेसहारा परिवार को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरित करते हुए प्रभारी निरीक्षक पडरी मंजय सिंह एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह ने कोरोना वायरस के वैश्रृक महामारी के दौरान देश भर में हुए 21 दिन के लोकडाउन के बाद गरीब मज़दूर तबके के लोगो में जहाँ लोकडाउन यह एक बचाव के लिए विकल्प है,वही मजदूरी करके भरण पोषण करने वाले लोगो के लिए अब यह लोकडाउन मुसीबत बनता जा रहा है,इसी दौरान पड़री थाने से चंद्र कदम की दूरी पर कई वर्षों से रह कर जीवकोपार्जन के लिए धईकार वर्ग के कुछ लोग बॉस की दौरी, बेना,सीड़ी व अन्य चीज बनाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है,लेकिन यह लोक डाउन में ऐसे लोगो के पास खाने तक की समस्या हो गई।जिस पर थानाध्यक्ष व वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने इन परिवारों को चावल,दाल,आलू देकर उनके भूक को मिटाया यह एक पुनीत कार्य है,भूखे मजदूर तबके के लोगो में रासन पाकर काफी खुसी देखी गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं