*आज दिनांक 10.12.2020 को थाना चुनार क्षेत्र निवासिनी द्वारा थाना चुनार पर समय 20:00 बजे के करीब उपस्थित होकर लिखित तहरीर दिया गया कि उसी के ही गांव तथा उसकी ही बिरादरी का एक लड़का उसकी पुत्री उम्र 18 वर्ष के साथ बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब उसकी पुत्री गर्भवती हो गई तो शादी करने से मना कर दिया तथा मारपीट किया गया, इस कार्य में आरोपी का एक अन्य साथी उसका सहयोग करता था। उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*
होम समाचार