समाचारगांव में गांजा की दुकान खुलने से परेशानी बढ़ी-सुखराम बिन्द

गांव में गांजा की दुकान खुलने से परेशानी बढ़ी-सुखराम बिन्द

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्र लाहौली ग्राम सभा क्षेत्र में महिलाएं ,युवतियां, युवक, गांव में ही गांजा की दुकान खुलने से परेशान दिखाई दे रहे हैं ।ग्राम वासियों का आरोप है कि विगत 2 सालों से गांजा पीने की आदत से गांव में चोरी, असामाजिक व्यवहार का चलन चरम पर है ।गांजा के व्यापारी व गैर गांव के संदिग्धों का गांव में आगमन तेज हो गया है। जिससे गांव के सामाजिक ताने-बाने पर बुरा असर पड़ रहा है। मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने मांग किया कि तत्काल ऐसे अवैध अड्डे जो गांजा की बिक्री कर रहे हैं, को सील कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।गाँव के प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अवगत कराया व मांग किया की गाँव में बिक रहा गांजा को बंद कराया जाय |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं