समाचारगाड़ी नंबर 0 9293 श्रमिक ट्रेन के मिर्जापुर स्टेशन पहुंचने पर...

गाड़ी नंबर 0 9293 श्रमिक ट्रेन के मिर्जापुर स्टेशन पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10
एसपी ने एनाउंस कर बताया कि ट्रेन से श्रमिकों को जिले वार उतारे जायेंगे।
सबसे पहले जौनपुर जिले के श्रमिक उतारे जायेंगे
09293 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन पर ।श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09293 मिर्जापुर पहुंची, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ताली बजाकर श्रमिकों का किया स्वागत।
जनपद मिर्जापुर में अभी तक लोकल लेवल पर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में नहीं आया था ।जितने भी कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव मरीज मिले थे उनका ट्रैवलिंग हिस्ट्री अन्य प्रदेशों से रहा है ,लिहाजा आज मिर्जापुर में सूरत से चलकर आ रही ट्रेन की जानकारी हर किसी को है और सभी लोग चैतन्य सचेत और सजग रहना चाहते हैं। उसी क्रम में जिला प्रशासन जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल के नेतृत्व में पूरी सतर्कता के साथ आए हुए ट्रेन यात्रियों के साथ मैत्री भाव पूर्वक व्यवहार करते हुए प्रोटोकॉल के तहत थर्मल स्कैनिंग के दौर से समस्त यात्रियों को गुजारना पड़ेगा ।उस में पास होने के बाद ही उन यात्रियों को उनको पाबंदी के साथ सुझाव के साथ उनको गंतव्य स्थान तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए बसों के माध्यम से भेजा जाएगा ।यदि इन यात्रियों में कोई भी यात्री थर्मल स्कैनिंग में फेल होता है यानी उसके शरीर का तापमान निर्धारित तापमान से ज्यादा पाया जाएगा तो उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए गा ।इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सारी व्यवस्था कर रखी है ।हालांकि स्टेशन से सीधे बसों के माध्यम से लोग गंतव्य स्थान तक भेज दिए जाएंगे कोई भी यात्री सड़कों पर घूमता हुआ नजर नहीं आए गा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं